गोरखपुर। 55 वर्षीय चौरीचौरा निवासी का गोरक्षनाथ चिकित्सालय के न्यूरो सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सौरभ श्रीवास्तव द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफल आपरेशन किया गया।
ब्रेन ट्यूमर की वजह से मरीज को कई तरह की दिक्कत हो रही थी जैसे उल्टी होना, सिर के अलग-अलग हिस्से में दर्द होना, धीरे-धीरे ये दर्द लंबे समय तक रहता है, शरीर में कंपन होना यानी शरीर का बिना किसी कारण कांपना, शरीर के अंगों को संतुलन सही से न होना, अंग में सुन्नपन होना, गंभीर रूप से सिरदर्द होना आदि तरह की समस्या होने लगी थी।
रोगी राजमर्रा की चीजों को भूलने लगा था। स्थानीय चिकित्सको के लम्बे इलाज के बावजूद भी कोई लाभ नहीं था। स्थानीय चिकित्सकों ने मरीज को पीजीआई लखनऊ, या एम्स में दिखाने की सलाह दी थी। परन्तु परीवारजनों ने गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में न्यूरा सर्जन डॉ सौरभ श्रीवास्तव को दिखाए। डाक्टर ने उन्हे सी.टी. स्कैन की सलाह दी और पता चला कि ब्रेन के बायें हिस्से में काफी बड़ा ट्यूमर है जो क्रिकेट के बाल के आकार है। जिसकी वजह से ब्रेन के काफी हिस्सो में दबाव पड़ रहा था और मरीज के दाहिने हाथ, पैर में कमजोरी आ गयी थी। ट्यूमर के आकार को देखते हुए डॉक्टर ने इमरजेन्सी आपरेशन की आवश्यकता बताई जिस पर रोगी के परिवारजनों ने अपनी सहमति जताते हुए तुरन्त आपरेशन के लिए तैयार हो गये।
मरीज का आपरेशन डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव की टीम द्वारा किया गया जिसमें डॉ0 वी0एन0 सिंह, डॉ0 कामेश्वर सिंह, डॉ0 देवी प्रसाद श्रीवास्तव सहित कई चिकित्सक शामिल थे। आपरेशन लगभग 3 घण्टे चला। आपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया है। मरीज के हालात में लगातार सुधार हो रहा है . उम्मीद है कि जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
निदेशक
मोबाईल 731100101
गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय
गोरखनाथ गोरखपुर।