गुरूकृपा संस्थान द्वारा वीरगति प्राप्त सैनिकों को समर्पित में मशाल जुलूस क्रांतिकारी तिरंगा मार्च” निकाला……….

आस-पास

गोरखपुर।12वां पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव आयोजन “मशाल जुलूस क्रांतिकारी तिरंगा मार्च” के द्वारा देश के अमर बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर हुतात्माओं तथा भारत की सीमाओं की सुरक्षा करते वीरगति को प्राप्त सैनिको की शौर्यता को समर्पित रहा।

गुरूकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस हरिओम नगर तिराहा, इन्दिरा बाल विहार, चेतना तिराहा, कचहरी चौक, गणेश चौक होकर पटेल चौक निकट काली मंदिर गोलघर पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।
भारत माता की जय, वन्देमातरम, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस सरीखे अमर बलिदानियों की गगनभेदी जयकारे लगाये जा रहे थे। ढोल नगाड़ों की गड़गड़ाहट और तिरंगें के साये में निकला मशाल जुलूस नगरवासियों के लिए आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बना रहा। आकाश में रंग वीरंगी आतिशबाजी ने 1971 के विजय दिवस की याद ताजा कर दी। जब दुनिया की सर्वोच्च संख्या में 97000 सैनिक भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हुए।
बिस्मिल की मूर्ति की साफ सफाई और तिलक से प्रारम्भ जुलूस सरदार बल्लभ भाई पटेल मूर्ति की साफ सफाई और तिलकोपरान्त सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।
जुलूस को भारी संख्या में अपने अपने दुकानो और प्रतिष्ठानों से निकलकर, सड़क के किनारे दोनों तरफ की पटरियों पर खड़े होकर गांव और मोहल्लों से आये नागरिकों ने युवाओं, महिलाओं, नवजवानों की आवाज में अपनी आवाज मिलाकर सहभागिता दर्ज कराया।

मशाल जुलूस में डॉ केशव सिंह, महेश चंद्र दूबे, कपूर चन्द्र पांडेय, हरिनारायण धर दुबे एडवोकेट, अश्वनी पांडेय, माया तिवारी , ई. अकालू प्रजापति, ई.भाष्कर, श्रद्धानंद त्रिपाठी, बबली, रानी शुक्ला, रमा पांडेय, कुलदीप तिवारी, अभिनव तिवारी, आलोक तिवारी, अमन कुशवाहा, आशुतोष पांडेय, श्यामवेद तिवारी, सतेंद्र यादव , नीलेश पांडेय, रानी मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, गायत्री मिश्रा, चंदा सिन्हा, मीना श्रीवास्तव, दीपा पांडेय, मीरा दुबे, आशिशराज पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, सुल्तान , शिवेंद्र पांडेय, विश्वजीत, विकाश, अनूप , शैलेन्द्र, नितिन दुबे, शुभद्रा, रोशनी यादव, ज्योति गुप्ता, श्रेया, दिशा, अनुराधा सिंह, आकांक्षा मौर्या, सृष्टि यादव, शोभा मौर्या, संजय सिंह, विकास ,मदन किशोर त्रिपाठी, गोविंद गुप्ता, सुकपाल, विजय राय, धरम राय, आशीष पांडेय, विशाल मिश्रा, राहुल मिश्रा, सत्येन्द्र राम त्रिपाठी सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *