गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक मे राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह……………….

शिक्षा-स्वास्थ्य

01 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय रक्तदान दिवस की थीम Give Blood and keep the world Beating है एवं नारा रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है
इस पावन अवसर पर गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक, गोरखपुर सभी रक्तदाताओ को ह्रदय से धन्यवाद देता है कि किसी भी आपातकाल या प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु अथवा उन रोगियों को जिन्हे रक्तधान कि बार -बार अवश्यकता पडती है। ऐसे रोगियों को इन स्वरक्तदाताओं के बल पर ही ब्लड बैंक इनकी मदद कर पाता है। यह बातें ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने बताई
ब्लड बैंक अधिकारी डॉ ममता जायसवाल ने सभी रक्तदाताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया तथा बताया कि ऐसे कार्यक्रम जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं समाज मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए आयोजित किये जाते हैं ।
निरंतर प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने वाले गुरुद्वारा जटाशंकर के श्री जसपाल सिंह जी ने कहा रक्तदान करना और करवाना ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है
आज के कार्यक्रम में श्री सतेंद्र जायसवाल, जय किरण, समीर, पंकज सिंह, शिव कुमार सहित 30 लोगो ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम मे चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेई, अपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह, एसीएमएस डॉ राकेश तिवारी, डॉ दिवाकर मिश्रा और ब्लड बैंक के तकनीशियन अमित मिश्रा, राजीव तिवारी, गिरीश पाठक चंद्रेश्वर यादव, शोभा राय, श्री जशपाल सिंह, जगनैन सिंह (नीटू ), अमर सिंह, अरविन्द गुप्ता, सनी गुप्ता, देवेश पाण्डेय,अनूप पाठक, युगुल किशोर निगम इत्यादि उपस्थित रहे।
सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र एव प्रतिकात्मक भेट उपहार स्वरुप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *