गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के छोटकी कैली हरिजन टोला में 30 जनवरी 22 को एक महिला की गला रेत कर व गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई थी पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह सहित अन्य को टीम में सम्मिलित करते हुए अपराध में संलिप्त हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु प्रयत्नशील रहते हुये गीडा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 30 जनवरी 2022 को सुबह 07:30 बजे थाना स्थानीय को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम छोटी कैली (हरिजन टोला में) महिला की हत्या हो गयी हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गीडा मय फोर्स के मौके पर पहुँचकर उच्चधिकारीगणों को सूचित किया गया था। तथा फोरेन्सिक एक्सपर्ट की टीम व स्वाट की टीम भी मौके पर आयी । फोरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि हत्या गोली मार कर की गयी हैं। शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया । मृतका के ससुर के तहरीर पर लिखित सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0036/2022 धारा 302 भादवि0 व 3(2)5 sc/st act बनाम सुरेश निषाद पुत्र रईमन नि0ग्राम छोटी कैली थाना गीडा गोरखपुर के पंजीकृत हुआ । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गयी । आज बुधवार को अभियुक्त सुरेश उपरोक्त को जैतपुर के पास नन्दापार तिराहे से पहले खजनी रोड से आला कत्ल एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वर्ष 2020 में मृतका का लड़का सोनू अभियुक्त की भतीजी को भगा ले गया था जिस सम्बन्ध में थाना गीडा पर ही मु0अ0सं0 78/2020 धारा 363/366/376 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त की भतीजी को बरामद कर अभियुक्त सोनू को जेल भेजा गया था किन्तु मृतका के सहयोग व मा न्यायालय मे प्रभावी पैरवी से दोनो पक्षों के रजामन्दी पर शादी विवाह हुआ । चूँकि मृतका अनुसूचित जाति से थी व अभियुक्त निषाद जाति का था। इस बात को लेकर अभि0 सुरेश उफरोक्त हमेशा मृतका से खुन्नस खाया रहता था कि गाँव समाज के लोग उसे ताना मारते हैं। उसी बात का द्वेश लेकर 29.01.2022 की रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी । गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज थाना गीडा निरीक्षक प्रदीप शर्मा स्वाट प्रभारी उ0नि0 अंजनी कुमार तिवारी थाना गीडा हे0का0 अरुण खरवार स्वाट टीम का करुणा पति तिवारी स्वाट टीम
का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम
का0 सुभाष चन्द थाना गीडा
का0 चन्द्र प्रकाश वर्मा थाना गीडा जनपद गोरखपुर सम्लित रहे।