गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की एनसीसी बटालियन ने किया कर्नल रामलिंगम का स्वागत

शिक्षा-स्वास्थ्य

देश के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रेरक है एनसीसी : कर्नल एस रामलिंगम

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में एनसीसी की 15वीं बटालियन की छात्राओं द्वारा कमान अधिकारी कर्नल एस रामलिंगम द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं छात्राओं को जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कमान अधिकारी कर्नल एस रामलिंगम व विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर आर के पांडेय , जीसीआई नीता यादव का 15 वीं बटालियन के कैडेटस ने माल्यार्पण व स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एनसीसी की छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि एनसीसी हमें समर्पण एवं त्याग के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी एक श्रेष्ठतम मंच की तरह उपयोग करके जीवन में आगे बढ़ने की राह है। अनुशासित व्यक्ति ही आगे बढ़ता है, जिसकी शिक्षा एनसीसी में दी जाती है।एनसीसी से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, देश प्रेम व साहचर्य की भावना उत्पन्न होती है। इससे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र व एनसीसी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी पांडेय ने एनसीसी कैडेटस को अनुशासन समयबद्धता को अपने जीवन मे आत्मसात करने का आह्वान किया। एनसीसी का उद्देश्य संघटित प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना है।इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ प्रियंका त्रिपाठी समेत सभी शिक्षिकायें एवं स्टॉफ मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *