गोरखपुर। खोराबार इलाके में दो प्रापर्टी डीलरों के बीच पैसे के लेनदेन के विवाद में गोली चल गई। घटना गुरुवार देर रात खोराबार के रामगढ़ उर्फ रजही पासी टोला की है। सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों की तलाश कर रही है।दोनों साथ मिलकर करते थे काम रामगढ़ उर्फ रजही के पासी टोला के रहने वाले अमर पासवान अपने साथी विशाल पासवान के साथ मिलकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। इन दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि गुरुवार की देर रात करीब 12.30 बजे विशाल अपने तीन अन्य साथियों के साथ अमर के घर पर चढ़ गया और फायरिंग शुरू कर दी।
अमर के मुताबिक जब उसने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला तो उसने उसे टारगेट करते हुए भी गोली दाग दी। गनीमत रहा कि गोली मोबाइल पर लगी, जिससे कि वह बाल- बाल बच गए। इसके बाद हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विशाल पासवान, कपील पासवान, दुर्गेश मौर्या और जितेंद्र मौर्या के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि खोराबार थाना अंतर्गत लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि खोराबार थाना अंतर्गत रामगढ़ खुर्द पासी टोला में देर रात पैसे की लेनदेन को लेकर अमर पासवान व विशाल पासवान के बीच में गोली चली है कोई हताहत नहीं हुआ है खोराबार थाने पर 438/21 धारा 307, 504 ,506, 423 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है अभियुक्त को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।