खेल एवं प्रोत्साहन समिति साथ मंडलायुक्त की बैठक उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर बनाया जाए राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमिश्नर………….

खेल-समाचार मुख्य समाचार

गोरखपुर।मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी के अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में मंडल स्तरीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के साथ बैठक करते हुए कहा कि उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंडल स्तर पर नर्सरी तैयार किया जाए ,जिससे मंडल के खिलाड़ी देश विदेश में नाम रोशन करते हुए मंडल का नाम ऊंचा करें ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन समिति में स्पॉन्सर व मंडल में जिन खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उन खेलों से संबंधित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों को भी समिति में रखा जाए जिससे उभरते हुए खिलाड़ियों को अपने तरीके से ट्रेनिंग दे कर उसे दक्ष बनाया जाए और वह देश का नाम रोशन कर सकें गोरखपुर मंडलीय प्रोत्साहन समिति में 29 सदस्यों की समिति बनाई गई है जिसमें कमिश्नर अध्यक्ष स्थानीय सांसद विशेष आमंत्रित सदस्य डीआईजी उपाध्यक्ष अतिरिक्त आयुक्त राजस्व उपाध्यक्ष मंडली उप निदेशक युवा कल्याण संयुक्त विकास आयुक्त अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संयुक्त आयुक्त उद्योग संयुक्त शिक्षा निदेशक सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी उप निदेशक समाज कल्याण उप निदेशक पंचायती राज अधीक्षण अभियंता सिंचाई के प्रतिनिधि सार्वजनिक उपक्रम संबंधित मंडल में स्थित अग्रणी बैंक रेल मंडल प्रबंधक क्षेत्रीय सेना कमांडर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा नामित सदस्य रजिस्टार विश्वविद्यालय मंडली प्रभारी नेहरू युवा केंद्र दो ख्याति प्राप्त खिलाड़ी खेल उपकरण निर्माण संघ जिला ओलंपिक संघ के सदस्य क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सचिव/ कोषाध्यक्ष चार मंडल स्तरीय प्रबंधन समिति में मौजूद रहेंगे। कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने प्रोत्साहन समिति के मौजूद सदस्यों व पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण/शहरी युवक एवं युवतियों, बालक-बालिकाओं का चयन करने हेतू और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदीयमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरुप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्टस हास्टल व स्पोर्टस कालेज में रखकर रहने हेतु छात्रावास की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधायें मुहैया कराते हुये तकनीकी रुप से प्रशिक्षण कर उन्हें प्रदेशीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है।मण्डलायुक्त ने कहा कि मंडलीय और जिला खेल प्रोत्साहन समिति के उद्देश्य खेल संस्कृति का समस्त वर्गो यथा महिलाओं दिव्यांगजन इत्यादि में बढावा देना है। खेलों का विस्तार एवं प्रतिभागिता बढावा व खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकरण एवं बहुमुखी क्षमता विकास करना जिससे वह चयनित खेल में विभ्ज्ञिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। उन्होने समिति के उददेश्य की पूर्ति हेतु सुझाव दिये कि ब्लाकस्तर एवं तहसीलस्तर पर प्रतियोगिताओं कराये। जिलास्तर पर पर भी प्रतियोगिताओं का पूरे वर्ष भर का कलैण्डर बना लिया जाये।
उन्होने नर्सरी से ही खेलकूद का वातावरण बनाये जाने का सुझाव दिया। स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगितायें करायी जाये ताकि प्रतिभायें सामने आ सके। मण्डलायुक्त ने युवा कल्याण विभाग को ग्रामीण स्टेडियम में खेलकूद कराये ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को खोजा जा सके और टीम बनाकर उन्हें प्रतियोगिता हेतु बाहर भेजा जा सके। बच्चों का स्वस्थ्य बेहतर हो उन्हें एथलीट बनाये, कबड्डी सहित उनकी रुचि के खेल खिलाये। उन्होने उपेक्षित इलाकों पर फोकस करने का सुझाव दिया क्योंकि प्रतिभायें ऐसे स्थानों पर अधिक मिल सकती है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने अन्य सदस्यों से खेलकूद को कैसे और आगे बढाये सुझाव आमंत्रित किये।इस अवसर पर जीडी माध्यमिक शिक्षा परिषद योगेंद्र सिंह एडी बेसिक सत्य प्रकाश उच्च शिक्षा अधिकारी ए के मिश्रा उप निदेशक युवा कल्याण संजय सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती दिनेश सिंह अंतरराष्ट्रीय कोच कुश्ती चंद्र विजय सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी गोरखपुर आले हैदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *