गोरखपुर। जनपद के शातिर लुटेरों को खजनी पुलिस ने गिरफ्तारी करते हुए राहत की सांस ली 31 दिसंबर 2020 को भखरा निवासी पति-पत्नी से छपिया हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरा महेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी पटपर थाना खोराबार सनी उर्फ डांगे पुत्र राजेंद्र निवासी सिंदुली विंदुली थाना रामगढ़ताल व प्रेमचंद उर्फ पद्दु पुत्र प्रकाश निवासी नदुआ छावनी टोला थाना खोराबार को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के दिशा निर्देश में अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश का अनुपालन करते हुए दक्षिणी क्षेत्र में अब तक हुए घटनाओं का खुलासा व अपराधों पर अंकुश लगाना सर्वोपरि है उसके अनुपालन में थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय कुमार राय की टीम ने 31 दिसंबर 2020 को भखरा निवासी पति पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसे हमारी खजनी पुलिस ने मुकदमा संख्या 781 /2020 धारा 392 411 व 3 /25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्तों महेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र यादव उर्फ डांगे पुत्र राजेंद्र व प्रेमचंद उर्फ पद्दु पुत्र प्रकाश को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की महेंद्र यादव शातिर लुटेरा है इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत 14 मुकदमें पंजीकृत हैं इसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है इसके पिता राजेन्द्र यादव भी हिस्ट्रीशीटर थे जिसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है महेंद्र के खिलाफ और आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाले जा रहे हैं जिनके खिलाफ बहुत ही जल्द फिर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही सनी उर्फ डांगे के खिलाफ भी जनपद के विभिन्न थानो के अंतर्गत अब तक 10 मुकदमा पंजीकृत हैं इसके खिलाफ भी अपराधिक रिकार्डों को देखते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी इन अभियुक्तों के पास से एक अदद मोबाइल सेट मोटरोला एक हैंड पर्स गुलाबी रंग एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद किया । घटना में संलिप्त रहे लूट के समय विशाल उर्फ छोटे यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी सिंदुली बिंदुली निवासी डोमवा ढाला थाना रामगढ़ताल को बहुत ही जल्द गिरफ्तार किया जाएगा जो अभी पकड़ से बाहर है।