कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत प्रतिशत जल्द किया जाए पूर्ण- डीएम

आस-पास शिक्षा-स्वास्थ्य

गोरखपुर। जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जाए। वृद्धों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जाए। जिन्होंने पहली डोज ले ली है, उन्हें दूसरी डोज देने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए बड़े पेमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रत्येक बैन कम से कम प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य करें पूर्ण जनपद के सभी सीएससी पीएससी सैंटरो को मिलाकर लगाया जाए 30,000 वैक्सीनेशन बैन व अस्पतालों के मिलाकर प्रतिदिन 60 हजार लोगो को टिका लगाया जाए वैक्सीनेशन जिन ग्राम सभाओं में 80% से कम लगा है उस लक्ष्य को पूर्ण किया जाए यह दिशा-निर्देश जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम डोज 2513725 को लगाया जा चुका है द्वितीय डोज 1443442 को लोगों को लगाया जा चुका है कोविड-19 की को वैक्सीन व कोविसील्ड की 112 और 42 दिन पूरा होने के बाद भी 228155 लोगों ने अपनी अभी तक दूसरी डोज नही लगवाया हैं उन्हें प्रेरित कर दूसरा डोज लगवाया जाये जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज जल्द से जल्द दी जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाए। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी जाए।
उन्हें निर्देशित किया जाए कि वे ऐसे लोगों का चिह्नांकन करें। उन्हें दूसरी डोज लगवाएं। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिले में टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।डीएम विजय किरन आनंद ने कहा कि वृद्धों को वैक्सीन की दोनों डोज देने में प्राथमिकता बरती जाए। अभियान चलाकर वृद्धों को टीका लगवाया जाए। कहा कि ठंड के मौसम में कोरोना वॉयरस अधिक सक्रिय होते हैं। कोरोना का प्रकोप अधिक तेजी से बढ़ता है। इसलिए ऐसे मौसम में पूरी तरह से एहतियात बरती जाए। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जाए बल्कि मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की जाए। जिससे कोविड के लक्षण से बचा जा सके। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह सीएमओ आसुतोष दुबे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व डॉ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *