गोरखपुर।जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आशा बहुये ब्लॉक वार घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन लगाने का कार्य करेंगी उसके साथ ही कौन सा व्यक्ति अन्य जनपदों में रहकर अपना जीवकोपार्जन कर रहा है वहां रहकर वह व्यक्ति वैक्सीनेशन लगवाया या नहीं टेलीफोन से वार्ता कर पूरा ब्यौरा तैयार करें जिससे जनपद में छूटे हुए व्यक्तियों को शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाया जा सके जनपद में अब तक प्रथम डोज 2423578 द्वितीय डोज 1134367 कुल 3557945 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाया है प्रथम डोज लगवा चुके कोशील्ड 112 दिन पूर्व होने व कोवैक्सीन 42 दिन पूर्व होने के बाद भी गोरखपुर जनपद में 262569 लोगों ने अभी तक अपने सीएचसी पीएचसी या जिला चिकित्सालय में पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं लगवाया है ऐसे लापरवाह लोगों को टेलीफोन पर संपर्क करें कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने की जिम्मेदारियां दी गई जिससे गोरखपुर के सभी नागरिकों को वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत लगाया जा सके।
जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों आंगनबाड़ी, सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनका टीकाकरण अवश्य कराएं।
इसको संबंधित पीएचसी, सीएचसी पर उपलब्ध कराते हुए उन लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करेंगी। शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। एक माह में जनपद का कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण के प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित न रहे। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय सहित अन्य डॉक्टर और संबंधित मौजूद रहे।