कुशीनगर में तैनात सीओ की गाड़ी दुर्घटना की हुई शिकार………..

आस-पास

कुशीनगर में तैनात सीओ की गाड़ी की एक सड़क हादसा में हुई दुर्घटना,सीओ की गाड़ी अन्यंत्रित होकर एक जा रही टैंकर में जा घुसी । गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पूरी गाड़ी छतिग्रस्त हो,गयी ,सीओ जो तमकुहीराज के थाने पर पद पर तैनात है जिनका नाम जितेंद्र सिंह कालरा है सीओ के दो और सिपाही थे गाड़ी में वे दोनों सिपाही गम्भीर रूप से घायल है ये हादसा कुशीनगर से लखनऊ जाते समय नारियाव के पास हुआ ये हादसा। हादसे के दौरान से सीओ की गाड़ी के उड़े परख्च्चे व मोके पर स्थानीय लोगो के मदद से भेजा गया जिला अस्पताल। ये हादसा परसा हजाम के पास हुआ ।हादसे के दौरान लोगो के अनुसार लगभग 2 किलोमीटर तक खिंचती गयी गाड़ी। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को किनारे करवा कर NH28 कराया खाली। यह हादसा मुंडेरवा थाना छेत्र नतियाव गांव के पास पर हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *