गोरखपुर प्रोफेसर पूनम टंडन (कुलपति दी०द० उ०गो०वि०वि०) ने चंद्रकांती रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज गोरखपुर की तीन छात्राओं को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। सीनियर अण्डर अफसर अनिन्दया सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर गोरखपुर का मान बढ़ाया। छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने युवा महोत्सव में गोरखपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया तथा छात्रा रूक्मिणी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक में गोरखपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
कुलपति ने कहा कि ये छात्राएं इसी प्रकार आगे बढ़ती रहें और गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करती रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा, प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह, एन०सी०सी० अधिकारी कैप्टन (डा०) अपर्णा मिश्रा बी०ए० विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इतेन्द्र धर दूबे तथा डॉ0 रेखा रानी शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।