गोरखनाथ मंदिर, परिसर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज मौजूद रहकर सभी से व्यक्तिगत मिले।
उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में गोरखपुर में लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रतिफल बताया। कहा कि महानगर के बूथ से लेकर जिले तक के पदाधिकारि जिस मनोयोग से और रणनीत के तहत नामांकन से लेकर रोड शो तक लगें उसका परिणाम हमें जीत के रूप में मिला। गोरखपुर के हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए यह गौरव की बात है कि वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के सभी पदाधिकारी से कहा कि आपके पास मतदाता सूची है जिसके आधार पर किस बूथ पर हमारी क्या स्थिती रहीं आगे की तैयारी के लिए लगना चाहिए।
नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन ने जीत का पूरा श्रेय महाराज जी को देते हुए उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार जताया।
संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पुष्प दंत जैन, डॉ सत्येंद्र सिंन्हा, डॉ नवीन पाण्डेय बच्चा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, ईनदमणि उपाध्याय, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, दयाकृष्ण गुप्ता,दयानंद शर्मा, वीरेंद्र पाण्डेय,रणजीत राय बड़े, पवन यादव, रणविजय शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, , पदमा गुप्ता, जितेंद्र बहादुर चंद, अनुभव वाजपेई, अनुपमा पाण्डेय, रंजूला रावत, मनोज अग्रहरि, अवधेश अग्रहरि, गौरव तिवारी,अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रत्नेश मौर्य, आरती सिंह, रानी मिश्रा, पूजा गुप्ता, चिरंजीव चौरसिया,डॉ गिरजेश दंत पाण्डेय,भाजपा महानगर पदाधिकारीगण, बूथ अध्यक्षगण, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी,मंडल अध्यक्षगण, मण्डल पदाधिकारी, भाजपा पार्षदगण व मोर्चा के अध्यक्षगण व पदाधिकारी सहित उपस्थित रहे।