मधुबनी जिला के मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के संचालिका बिट्टू मिश्रा जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी युवा टीम के साथी सदस्य सह समाजसेवी विकेश पूर्वे जी को करोना योद्धा सम्मान से SSB कमांडर, MLC सुमन महासेठ जी के हाथों से अंग वस्त्र मोमेंटो और फूल माला भेंट देकर सम्मानित किया गया, मौके पर जागरूकता अभियान के पूरी टीम और अनुमंडल पदाधिकारी वहां के SSB कमांडर समेत कई अन्य अधिकारी गण साथ ही जिले के कई गणमान्य समाजसेवी मौजूद थे!