ओएलएक्स के माध्यम से गाड़ी देखकर खरीदने के बहाने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को कैन्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया……..

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। ओएलएक्स के माध्यम से गाड़ी देखकर खरीदने के बहाने चोरी करने वाले एक अभियुक्त बबलू कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम छोटा कल्याणपुर माधवपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार को एक अदद पल्सर के साथ कैंट थाना क्षेत्र के रानीडीह से कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि इनामुल्लाह पुत्र जहूरुल्लाह निवासी चिलमापुर मकान नंबर 70 थाना रामगढ़ताल गोरखपुर द्वारा अपनी बजाज पल्सर आरएस 200 यूपी 53 बीडब्ल्यू 3425 पीले रंग को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था अभियुक्त बबलू कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम छोटा कल्याणपुर माधोपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर इनामुल्लाह उपरोक्त से उनकी गाड़ी खरीदने के लिए मोबाइल से संपर्क किया गाड़ी देखने चलाने की बात की गई 2 फरवरी को बबलू कुमार सिंह अपने साथियों के साथ एयरपोर्ट गोरखपुर पर चार पहिया वाहन से आया और वहां पर एक चार पहिया वाहन बुक किया तथा उस चार पहिया वाहन के ड्राइवर से मुकदमा वादी इनामुल्लाह से वार्ता कराया और झारखंडी महादेव गेट पर बुलाया तथा चार पहिया वाहन के ड्राइवर से वहां से लौटने पर पैसा देने की बात कही तथा चार पहिया वाहन से झारखंडी महादेव पर पहुंचकर वादी मुकदमा इनामुल्लाह को अपनी गाड़ी बजाज पल्सर आरएस यूपी बीडब्ल्यू 3425 को लेकर आया हुआ चार पहिया से उतर कर कर बताया कि जो चार पहिया वाहन चला है मेरे बड़े भाई हैं उनसे अपनी गाड़ी की प्रशंसा कर दीजिए मैं गाड़ी चेक करके लेकर जाऊंगा फिर अभियुक्त बब्लू कुमार सिंह गाड़ी चलाने और चेक करने के बहाने से वहां से गाड़ी लेकर भाग गया उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर 9 फरवरी 2022 को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया तथा उसके चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए बबलू कुमार सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान दो अन्य अभियुक्त गण मोहम्मद शरेयार पुत्र मंजर हुसैन निवासी विशेश्वरपुर थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार तथा कैश आजम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार की गिरफ्तारी हेतु गोरखपुर की पुलिस दबिश दे रही है उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कैन्ट शशि भूषण राय उपनिरीक्षक अमित चौधरी चौकी प्रभारी इंजरिंग कॉलेज कांस्टेबल नितेश यादव थाना कैंट कांस्टेबल कविंदर थाना कैंट गोरखपुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *