ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन हो गया है।शेन वॉर्न 52 साल में हार्ट अटैक से हुआ निधन।
वॉर्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया है कि थाईलैंड के कोह समुई में शनिवार तड़के (ऑस्ट्रेलिया समय के अनुसार) दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बयान में कहा गया है, ‘वॉर्न अपने विला में अचेत पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के लगातार प्रयासों के बावजूद, उन्हें नहीं बचाया जा सका।” वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 708 विकेट के साथ इस फॉर्मेट दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
शेन वॉर्न: दुनिया के महान लेग स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले। वनडे में उनके नाम 293 विकेट हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 708 विकेट चटके। वॉर्न ने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 1992 में सि़डनी में किया था। वहीं, वनडे डेब्यू उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में मार्च-1993 में किया।
वॉर्न 1999 में वर्ल्ड कप विजेता रहा ऑस्ट्रेलियाई टीम का सदस्य भी रहे। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन देकर चार विकेट हासिल करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था।