गोरखपुर।ऑटो चालकों की मनमानी को रोकने और आमजनमानस की सहूलियत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने सभी ऑटो चालकों के रूट निर्धारित कर दिए है अब ये ऑटो चालाक अपने अलॉट किये गए रूटों पर ही अपने ऑटो चलाएंगे अगर ऑटो चालक निर्धारित रुट को छोड़ कर किसी अन्य रुट पर ऑटो चलाते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने बताया है कि आज सैकड़ो ऑटो पर रुट चार्ट चिपकाया गया है और सभी को बताया गया है कि जिस ऑटो का जो रुट निर्धारित किया गया है उसी रुट पर अपने ऑटो को चलाएंगे किसी अन्य रुट पर अगर ऑटो चलाया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि शहर के अंदर तमाम ऑटो चालक ऐसे है जिसके पास ऑटो का परमिट है लेकिन वो लोग अपने ऑटो को पूरे शहर में चलाते है जिसकी वजह से आमजनमानस को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से जाम की भी समस्या पैदा हो जाती है लेकिन अब ऐसा नही होगा निर्धारित रुट पर ही ऑटो चलेंगे और आज सैकड़ो ऑटो पर रुट चार्ट लगाए गए है जो रोड पर चलते वक्त ये रुट चार्ट साफ दिखेंगे की किस ऑटो पर कौन सा रुट चार्ट लगा है और ऑटो किस रुट पर चल रहा है साथ ही सभी टीआई और टीएसआई को भी बता दिया गया है कि अगर ऑटो चालक निर्धारित रुट पर अपने ऑटो नही चला रहे है तो उन पर कार्यवाही करें आज के रूट चार्ट अभियान में टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, टीआई सुनील सिन्हाल,टीआई विनोद शर्मा भी एसपी ट्रैफिक के साथ मौजूद रहे।