एडीएम ने कैंपियरगंज के इंदरपुर और राजबारी में चौपाल लगाकर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया………..

आस-पास

गोरखपुर।राजाबारी एवं इंदरपुर में सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं उप-जिलाधिकारी कैंपियरगंज पंकज दीक्षित ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण का भरोसा दिया।सोमवार सुबह 10 बजे से भरोहिया विकास खंड के राजाबारी-जसवल में जन-चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर-जिलाधिकारी वित्त-राजस्व एवं कैंपियरगंज के उप-जिलाधिकारी पंकज दीक्षित समेत तहसील एवं ब्लॉक एवं अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय निगम ने गांव में सौ वर्ष पूर्व चकबंदी होने के बाद दोबारा नहीं होने के चलते वरासत एवं दाखिल खारिज में आ रही दिक्कतों को बताते गांव में दोबारा चकबंदी कराने की मांग रखी, जिस पर एडीएम ने डीएम से वार्ता कर चकबंदी कराने का भरोसा दिया है।जनचौपाल में राजाबारी निवासी कमला यादव, संदीप जायसवाल, नागेंद्र सिंह, सुनीत पाठक समेत दर्जनों लोगों ने करीब तीन एकड़ सार्वजनिक भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। जिसके बाद कब्जा धारकों को स्वतः अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया गया। न हटाये जाने पर बुधवार को बुलडोजर लगवाकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश एडीएम ने दिया।गणेश सिंह एवं अशोक यादव द्वारा गली में लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने, जर्जर तार एवं बिजली के खंभों को बदलवाने की मांग पर अधिकारियों ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया।
इंदरपुर में आयोजित जन-चौपाल में ग्रामीणों ने राशन वितरण में की जा रही धांधली, गांव में सार्वजनिक भूमि पर किये गए अवैध कब्जा हटवाने, नए राशन कार्ड बनवाने एवं अधिकांश वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों के बन्द हो चुके पेंशन को दोबारा चालू कराने का मुद्दा उठाया। साथ ही ग्रामीणों ने गाव में जमीनी विवादों के शीघ्र निपटारे, शुद्ध पेयजल, बिजली और शौचालय की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया।जिस पर एडीएम प्रशासन ने जनचौपाल में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान, तहसील एवं ब्लाक के कर्मचारी, अधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *