उर्फी जावेद, अभिनेत्री उर्फी जावेद एक भारतीय टी वी अभिनेत्री है उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर1997 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से मास कमन्यूकेशन में स्नातक किया ।2016 में सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया में ” अवनी”,मेरी माँ दुर्गा में “आरती ” औऱ बेपनाह में ” बेला “व पँचवित सीजन 2 में “मीरा “का किरदार निभाया।बिग बॉस में सीजन 1 में भी भाग लिया था।2018 में सब टी वी के सात फेरों में कामिनी जोशी, भारत की जीजी माँ ,में पियाली ,और डायन में नंदिनी की भुमिका निभाई। उर्फी जावेद हमेशा अपनी ड्रेश व पहनावे के लिए हमेशा चर्चित रही इनके पहनावे में कभी काँच, प्लास्टिक, कभी अखबार तो कभी ब्लेड से अपने को छिपाने में सोशल मीडिया में चर्चा में आयी। अभी हाल में उर्फी जावेद को जान से मारने की भी धमकी देना शुरू कर दि है।इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर चौकाने वाली खबर उड़ा दी।सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की मौत की खबर भी उनके फैंस को हैरत में डाल रखी थी। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है इस खबर से उर्फी जावेद को काफी गुस्सा आया। सोशल मीडिया में इस खबर से काफी हंगामा भी मचा।