यूपी के पुलिस महानिदेशक यानी DGP मुकुल गोयल को योगी सरकार ने हटा दिया है। उन पर शासन के कामों में लापरवाही का आरोप लगा है। उन्हें नागरिक सुरक्षा का DG बनाया गया है। मुकुल गोयल 1 जुलाई को यूपी के डीजीपी बनाए गए थे। वे 1987 बैच के आईपीएस अफसर है। यूपी कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के शामली के रहने वाले हैं।
नए डीजीपी की रेस में तीन नाम है। इनमें आरपी सिंह, जी एल मीणा और आरके विश्वकर्मा शामिल है। एचसी अवस्थी के रिटायर होने के बाद 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को नया डीजीपी पुलिस महानिदेशक बनाया गया था।