ई रिक्शा के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित- एसपी ट्रैफिक……….

आस-पास

गोरखपुर।पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ई रिक्शा (हमसफर) के युनियन के अध्यक्ष के साथ की गयी गोष्ठी पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह व संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनीता सिंह द्वारा ई रिक्शा (हमसफर) के यूनियन के अध्यक्ष राजू शेख सरवर आलम मनोज कुमार रूप नारायण घनश्याम पासवान के साथ गोष्ठी की गयी तथा निम्नलिखित नियमो का पालन करते हुए ई रिक्शा (हमसफर) चलाने हेतु निर्देशित किया गयाः-
1.गोरखपुर शहर में ई रिक्शा (हमसफर) के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित की गयी हैं । शीघ्र ही RTO कार्यालय द्वारा कैम्प लगाकर रूट वितरण किया जाएगा ।
2.हमफसर ई रिक्शा का कलर कोड किसी भी दशा में बदला नही जायेगा ।
3.सभी हमसफर ई रिक्शा का रूट नम्बर दिया जायेगा, जिससे की शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सकें ।
4.हमसफर ई रिक्शा के बाहरी बनावट में कोई बदलाव नही किया जायेगा ।
5.ई रिक्शा (हमसफर) पर निर्धारित मानक के अनुसार 5 सवारी से ज्यादा नही बैठायेगे ।
6.चौराहो पर किसी भी दशा में जाम नही करेगें, चौराहा से पहले या बाद में सवारी उतारेगें ।
7.ई रिक्शा (हमसफर) को निर्देशित किया गया कि बिना ड्राईविग लाइसेन्स के वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
8.ई रिक्शा (हमसफर) वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा सभी ई-रिक्शा चालको से यातायात नियमों का पालन करते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने का आह्वान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *