ईस्ट जोन इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन 8 से 11 सितंबर लविंस एकेडमी गोरखपुर में होगा आयोजित……..

खेल-समाचार

प्रतियोगिता में 150 पुरुष महिला उत्तर प्रदेश उत्तरांचल झारखंड बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल की टीमों के चुने खिलाड़ी भाग लेंगे

गोरखपुर। जनर्लिस्ट प्रेस क्लब सभागार में जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजीत श्रीवास्तव व चेयरमैन आयोजन समिति रेमी चंद्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ईस्ट जोन इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितंबर से 11 सितंबर तक लेविंस एकेडमी बैडमिंटन हॉल धर्मपुर में आयोजित होगा उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन चेयरमैन/ वाइस उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ विराज सागर दास होंगे प्रतियोगिता बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की देखरेख में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ से संबंध है। उत्तर प्रदेश को 6 सालों के बाद मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में आयोजित हो रहा है ईस्ट जोन के प्रत्येक प्रदेश के चुने हुए 150 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश उत्तरांचल झारखंड बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल की टीमें भाग लेंगी प्रतियोगिता टीम स्पर्धा व्यक्तिगत स्पर्धा में भी आयोजित होंगी विजेता उपविजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने केरल के अनुभवी रेफरी मेल्विन मिनाय राजस्थान के लोकेश सोनी को डिप्टी रेफरी तथा हिमाचल प्रदेश के विश्वनाथ मनकोटी को मैच कंट्रोलर नियुक्त किया है। प्रतियोगिता के प्रायोजके एस्प्रा सिटी हॉस्पिटल योनेक्स सनराइज डी टी इंटरप्राइजेज रेडियो मंत्रा मीडिया पार्टनर व भारतीय बैडमिंटन संघ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *