निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठे चरण में गोरखपुर जनपद के 9 विधानसभाओं में चुनाव 3 मार्च को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर/ कुलदीप मीना सदर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभाओं के जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा ईवीएम इंजीनियर के साथ सदर तहसील सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जोनल सेक्टर व ईवीएम इंजीनियर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 3 मार्च को सकुशल चुनाव संपन्न कराएं यह तभी संभव है जब संबंधित अधिकारी व इंजीनियरगण अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे रिटर्निंग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने इंजीनियरों जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ईवीएम वीवीपैट आदि को लेकर समीक्षा करते हुये कहा कि मतदान के दिन मशीनों में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। मशीनों की एफएलसी की जा चुकी है। सभी मशीनों की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का परीक्षण किया जा चुका है। मतदान के दिन वीवीपैट को तेज धूप से बचाया जाए कोई भी काम जल्दबाजी में न किया जाए। मशीनों पर कार्य पूर्ण सतर्कता के साथ किया जाए, ताकि गलती होने की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि ईवीएम सीलिंग के लिए टीमें बनाई जाए और उन टीमों के सुपर विजन के लिए सुपरवाइजर लगाए जाए। इस बार एम-थ्री मशीनों को इस्तेमाल किया जा रहा है जो बहुत ज्यादा सिक्योरिटी प्रूफ है। उन्होंने बताया कि ये मशीनें एडवांस वर्जन है। इन मशीनों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आप लोग अपने अपने कार्य संपादित कर चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं। और जिन बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त हो वहां सर्विस इंजीनियर 10 मिनट के अंदर पहुंचकर ईवीएम को ठीक करने का कार्य करें जिससे मतदान सुचारू रूप से संपादित हो सके यह पूरी निगरानी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुई करेंगे।