गोरखपुर। अंत्योदय कार्ड धारकों व श्रमिकों का राशन वितरण केंद्रों पर बनाया जाएगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड गोरखपुर जनपद आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है जो बेहतर उपलब्धि सीएचसी पीएचसी व अस्पताल तथा सहज जन सेवा केंद्रों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है हर अंत्योदय कार्ड धारकों व श्रमिकों को गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए राशन वितरण केंद्रों पर अंत्योदय कार्ड धारकों व श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों का अंत्योदय गोल्डन कार्ड सत प्रतिशत बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा जिससे गंभीर बीमारियों में हर गरीब परिवार को फ्री इलाज कराने में कार्ड के जरिए उनको पाच लाख मिल सके 13302 अंत्योदय कार्ड धारक हैं और 51932 लाभार्थी हैं
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार कराने की सुविधा मिलती है। अंत्योदय योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। पंजीकृत श्रमिकों को भी योजना का लाभ प्रदान करने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है। एनेक्सी भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सेमिनार आयोजित कर प्रशिक्षित किया गया जो राशन वितरण के दिन अंत्योदय कार्ड धारकों व रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान मुख्यमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में अपना अहम सहयोग प्रदान करेंगे।