आबकारी विभाग की छापेमारी में लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद…………….

आस-पास मुख्य समाचार

जिलाधिकारी के निर्देश पर-
जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 सहजनवां अरविंद सिंह के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दविश के क्रम में आज दिनाँक 28/08/21 को थाना रामगढ़ ताल अन्तर्गत महेवा में दबिश की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त रात्रि मे रोड चेकिंग मे थाना राजघाट अन्तर्गत बर्फखाना रोड पर एक स्कूटी वाहन संख्या UP 53DA0824 लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए पकड़ी गया।
कुल लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
दो अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 एंव 60/72 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया..

कार्यवाही में शामिल आबकारी सिपाही
रितेश सिंह, वकील सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, एंव श्यामबिहारी शामिल रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *