आज दोपहर तक आ सकता है यूपी बोर्ड की रिजल्ट बच्चों की बढ़ने लगी धड़कने, जबसे रिजल्ट की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद की हुई है तबसे जिन बच्चों ने हाई स्कूल व इंटर की एग्जाम दी है उनकी धड़कने तेज़ हो गयी है ।ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी ज्यादे ही बढ़ जाती हैं।वे बच्चों का मनोबल जरूर बढ़ाये।उन्हें अच्छे व बुरे दोनों पहलुओं के बारे में जागरुक करे। बच्चों को कमियो व अच्छे की फर्क समझने में मदद करने की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।