दीपोत्सव पर महानगर में अस्थाई तौर पर 11 चयनित स्थानों पर ही पटाखों की दुकान आगामी 3 दिनों के लिए लगाई जाएगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने टाउन हॉल स्थित कचहरी क्लब मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें किसी भी अप्रिय घटना किस समय कैसे समय रहते जान माल की कम से कम हानि के साथ ही आर्थिक रूप से होने वाली हानि को भी कम से कम किया जा सके इसको लेकर सजगता दिखाई। ऐसे में कैसे लोगों को अग्निशमन से जुड़े हुए उपकरणों को चलाकर अपने साथ-साथ अन्य लोगों की भी जान बचाने की ट्रेनिंग दी गई। वहीं दुकानदारों के लाइसेंस को भी चेक किया गया। इस मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी दुकानदारों व आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ असुरक्षित तरीके से त्योहारों को सकुशल संपन्न करें।