अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एडीजी जोन सतर्क, सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर एसएसबी के साथ किए जरूरी बैठक……..

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर अयोध्या-धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता एवं सुरक्षा को लेकर एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने कपिलवस्तु में एसएसबी, आईबी, कस्टम एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण से बचाव,सुरक्षा, जनसुविधाओं में बेहतरी आदि के संबंध में चलाई जा रही प्रदेश स्तरीय “कवच योजना” के तहत सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना परिसर में आयोजित ‘ग्राम सुरक्षा समिति’ की बैठक में एडीजी जोन कहा की अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सतर्कता के दृष्टिगत जनपद सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बार्डर पर एडीजी जोन द्वारा सशस्त्र सीमा बल के साथ संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता एवं सुरक्षा के संबंध में नेपाली पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए एडीजी ने कहा कि बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाया जाए
एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने सिद्धार्थनगर एसपी को निर्देशित किया है कि एसएसबी के साथ आपसी समन्वय बनाकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में लगे रहे जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके।एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने बात चीत में बताया की जोन के अंतर्गत हर जनमानस को सुरक्षा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी।जिससे हर आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके क्योंकि नेपाल का बॉर्डर खुला बॉर्डर होने की वजह से हर व्यक्ति आसानी से आ जा सकता है उन पर निगरानी रखने के लिए आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *