गोरखपुर।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतन्त्रता सप्ताह में यूपी डॉयल 112 द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व लिया जी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड द्वारा किया गया।
स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर के जे रविंदर गौड के निर्देशन में यूपी डॉयल 112 द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन गोरखपुर से डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए नौकायन रामगढ़तल पर समाप्त हुआ । तिरंगा मार्च का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस बल के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह अधीक्षक अपराध तथा पुलिस अधीक्षक लाईन राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी तहसील के जय प्रताप सिंह प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।