गोरखपुर जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय जहर खुरानी गैंग की एक नफर अभियुक्ता अंजली सिसौदिया पत्नी शालू सिसौदिया निवासी कड़िया थाना बोरा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से 140 ग्राम नाजायज डायजापाम बरामद कर आज दिनांक 20.04.2022 समय 07.15 बजे निकट रेलवे क्रासिंग भक्ता टोला वहद चौकी क्षेत्र एयरफोर्स से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 246/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही रही है।
शहर में आटो रिक्शा ,टैक्सी व बसो में सफर कर रही महिलाओं के अगल बगल अपने साथियों के साथ बैठकर उनके खाने पीने के सामान मे नशीला पदार्थ मिलाकर अथवा मौका देखकर उनके गले का चैन काट कर व उनकी पर्स में रखे रुपये , मोबाइलो व अन्य कीमती सामानों को चुरा लेने वाले जहरखुरान गैंग की एक नफर महिला को गिरफ्तार किया गया । उक्त जहरखुरान गैंग जो वर्तमान समय में जनपद गोरखपुर में सक्रिय है , इससे पहले जनपद बलिया में अपने साथ की महिलाओं के साथ आटो रिक्शा , जीप व बस में जा रही महिलाओं के खाने पीने के सामान में नशे की गोली मिलाकर उनके चैन व पर्स को चुरा लेती थी , जहाँ से बलिया पुलिस द्वारा इन लोगो को गिफ्तार कर जेल भेजा गया था । जहाँ से जमानत के पश्चात इस गैंग के लोग बलिया से गोरखपुर आकर अपने साथियों के साथ पुलिस लाईन के बगल स्थित मुसाफिर खाना में रहने लगे । इस गैंग के पुरुष चार पहिया वाहनों व मोटर साइकिलों की डिग्गी को तोड़कर रुपयों व कीमती सामानों की चोरी करते है व महिलाएं महिला यात्रियों के चैन व पर्स की चोरी करती है । जहरखुरान गैंग की अभियुक्ता अंजली सिसौदिया पत्नी शालू सिसौदिया निवासी कड़िया थाना बोरा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेश रेलवे क्रासिंग वहद चौकी क्षेत्र एयरफोर्स पर महिला यात्रियों की तलाश में मौजूद थी जहाँ से पुलिस द्वारा इसके कब्जे 140 ग्राम नाजायज डायजापाम बरामद करते हुए आज दिनांक 20.04.2022 गिरफ्तार किया गया । गैंग के महिला अभियुक्त की गिरफ्तारी होने की सूचना पर महिला अभियुक्ता अंजली सिसौदिया का पति शालू सिसौदिया पुत्र भगत निवासी कड़िया थाना बोरा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेश व इस गैंग के अन्य अभियुक्तगण मुसाफिर खाना से भाग गये और पुलिस से छुप छुपा कर रह रहे है जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । उक्त गैंग के अन्य सदस्य शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह, अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया, राज सिसोदिया पुत्र चन्द्र सिंह, कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह के विरुद्ध भी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में मु0अ0सं0-356/2021 धारा-380 भादवि पंजीकृत है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता-
अंजली सिसौदिया पत्नी शालू सिसौदिया निवासी कड़िया थाना बोरा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेश उम्र -26 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-117/21 धारा-379 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
- मु0अ0सं0-0138/21 धारा-399/402 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
- मु0अ0सं0- 246/22 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः- 140 ग्राम नाजायज डायजापाम
गिरफ्तारी का स्थान /समय -:
रेलवे क्रासिंग भक्ता टोला वहद चौकी क्षेत्र एयरफोर्स, दिनांक घटना- 20.04.2022 समय 07.15 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
- प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- म0उ0नि0 सुनीता सिंह चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- हे0का0 नित्यानंद सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- का0 राजकुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर